गुरुवार, 11 मई 2017

सीटू का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर : BTR भवन दिल्ली




सीटू का राष्ट्रीय शिविर सम्पन्न
सीटू का 3 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर नई दिल्ली स्थित सीटू कार्यालय बी.टी. आर भवन में आयोजित किया गया था जो बुधवार को संपन्न हुआ । प्रशिक्षण शिविर के अंतिम सत्र में संगठन पर चर्चा की गयी । चर्चा के दौरान इस बात पर विशेष गौर किया गया कि इस्पात, कोयला, परिवहन, मजदूर, जैसे हर उद्योग  और आंगनबाड़ी ,मध्यान भोजन, मनरेगा, जैसे हर क्षेत्र में सीटू द्वारा कर्मचारियों के हित में अनेकों संघर्ष स्वतंत्र और संयुक्त रुप से किए गए किंतु उन संघर्षों को पूरी तरह संगठन में तब्दील नहीं किया जा सका ।
संघर्षों को संगठन में बदलने का आह्वान
सीटू के इस 3 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के अंत में संघर्षों को संगठन में तब्दील करने का आव्हान किया गया | इसके अलावा राजनीतिक अर्थशास्त्र, सांप्रदायिकता के खतरे, भूमंडलीकरण का मजदूरों पर असर, महिलाओं को संगठन में जोड़ने पर विशेष जोर आदि पर भी चर्चा हुई । राजनीतिक अर्थशास्त्र पर का. तपन सेन, सांप्रदायिकता के खतरे पर का. जे.एस. मजूमदार, मजदूर आंदोलन का इतिहास पर कामरेड स्वदेश देवराय,जनवादी कार्यप्रणाली पर कामरेड हेमलता, कामरेड कश्मीर सिंह ठाकुर ने अपना व्याख्यान दिया।
छत्तीसगढ़ से तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल
इस आयोजन में पूरे देश से विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया | छत्तीसगढ़ राज्य से तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने इस राष्ट्रिय शिविर में भाग लिया  | तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मे सीटू की छत्तीसगढ़ राज्यसमिति के कार्यकारी अध्यक्ष एसपी डे, सचिव धर्मराज महापात्रा तथा अंजना बाबर शामिल थे ।