शनिवार, 16 जुलाई 2016

सेवानिवृत्त कर्मियों का कन्वेंशन

सीटू ने किया सेवा निवृत कर्मियों का कन्वेंशन
सेवानिवृत्त कर्मियों को संगठित करने के उद्देश्य से स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा तैयार किया गया प्रस्तुति करण के साथ हिंदुस्तान स्टील एम्पलाईज यूनियन सीटू द्वारा कुर्मी भवन सेक्टर ७ में सेवानिवृत्त  कर्मियों का कवेंशन आयोजित किया गया | जिसमे बड़ी तादाद में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ साथ भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों ने भाग लिया |
सीटू ने दिया सेवानिवृत्त कर्मियों पर प्रस्तुतीकरण
स्टील  वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष कॉम.ब्रिजमणि चक्रवर्ती एवं संयोजक कॉम. सपन मजुमदार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया की सेल में कभी लगभग २३०००० कर्मी कार्यरत थे  जो अब घटकर मात्र ८६ हजार रह गये है अर्थात अबतक लगभग १ लाख ४६ हजार से ज्यादा कर्मी सेवानिवृत्त हो चुके है लम्बे अध्यन के पश्चात सीटू ने पाया की अपने जीवन में प्राप्त किये अनुभव, कुशलता एवं नेतृत्वकारी क्षमता के बावजूद सेवानिवृत्त हो चुके कर्मी अकेलापन ,बिमारी ,आर्थिक परेशानी  से जूझते हुए समाज के अन्दर अलग थलक पड जाते है | इनके सामने बेरोजगार व् अविवाहित बच्चे एक समस्या है तो  दूसरी समस्या बैंक द्वारा लगातार कम किये जा रहे ब्याज के चलते मासिक आमदनी में हो रही कमी , बढती महगाई , चिकित्सा का बढ़ता बोझ आदि दूसरी समस्या बनी हुयी है |

आसंगठित है सेवानिवृत्त कर्मी :- सेवानिवृत्त होने के पश्चात  यह कर्मी अपनी अपनी समस्याओं से जूझते हुए अकेले एवं असंगठित रह जाते है तथा यह अलग थलक पड़ने के कारण समाज में इनकी आवाज भी नहीं रह जाती है  | इस बात को महसूस करते हुए स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया  ने  २००७ में बर्नपुर में आयोजित  अपने  रजत जयंती सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया की सीटू सभी सम्बद्ध इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का संगठन बनाकर उन्हें संगठित करेगा जिसके तहत सीटू सभी इकाइयों में क्रमश सेवानिवृत्त कर्मियों का संगठन बना रहा है , एवं  इन संगठन के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मियों के मेडिक्लेम से सम्बंधित कई समस्याओं का समाधान भी निकला गया है | 
1 अक्टूबर को करेंगे पहला सम्मेलन :- हर वर्ष १ अक्टूबर को पुरे विश्व में वरिष्ट नागरिक दिवस के रूप में मनाया जाता है , १ अक्टुबर २०१३ को स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया ने कलकत्ता में बैठक कर सेवानिवृत्त कर्मियों के विभिन्न इकाईयों  में गठित संगठनों का  कोर्डिनेशन कमेटी का गठन किया | आज भिलाई में आयोजित इस कन्वेशन में सात सदस्यीय तैय्यारी समिति का गठन कर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी की  भिलाई के विभिन्न सेक्टरो एवं निजी मोहल्लो में निवासरत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संगठित कर १ अक्टूबर को सेवानिवृत्त कर्मियों का पहला सम्मेलन किया जाए | सात सदस्यीय समिति में कॉम. डी. के. बेनर्जी ,राम निहोर सूरत सिंग नार ,एम्.सूर्यनारायण ,लाल सिंग ,एम्.एस.शांत कुमार , मनोहर तिवारी शामिल है |

प्रोविडेंट फंड से अब मिलेगा बेहतर लोन

गुरुवार, 14 जुलाई 2016

EPS 95

ई पी एस 95 के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करें

https://drive.google.com/file/d/0B0xiEBbC_ilzOGo0WEZoZzRydzQ/view?usp=drivesdk

EPF Scheme

EPF स्किम की जानकारी के लिए क्लिक करें

https://drive.google.com/file/d/0B0xiEBbC_ilzWEVGSHJIejBEdlU/view?usp=drivesdk