मंगलवार, 19 सितंबर 2017

टाउनशिप समस्या पर प्रदर्शन

टाउनशिप कार्यालय के सामने सीटू का प्रदर्शन
टाउनशिप की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज शाम 4 बजे से टाउनशिप कार्यालय के सामने सीटू के द्वारा जंगी  प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया | संयंत्र आवासों में रहने वाले लोगों ने इस प्रदर्शन के माध्यम से अपनी समस्याओं के संबंध में आवाज को बुलंद किया |
महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया  जिसमें टाउनशिप में होने वाली विभिन्न शिकायतों के निराकरण की मांग की गयी है | ज्ञातव्य हो कि हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन, सीटू ने 6 सितंबर से 15 सितंबर तक एक अभियान चलाकर भिलाई टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में स्थित संयंत्र के आवासों का सर्वेक्षण किया |
सेल अध्यक्ष को भी भेजेंगे प्रतिलिपि

समस्याओं के समाधान के लिए सौंपे गए ज्ञापन की प्रतिलिपि, सीईओ, भिलाई इस्पात संयंत्र, ई.डी.पी.एंड.ए. भिलाई इस्पात संयंत्र, चेयरमैन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड,तथा डायरेक्टर परसनल, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को  भी भेजी जा रही है | बजट के आबंटन में कमी को टाउनशिप की समस्याओं के समाधान न होने का सबसे बड़ा कारण बताया जाता रहा है , इसलिए यहाँ की समस्याओं को सर्वेक्षण के आधार पर सेल के अध्यक्ष तक पहुंचाया जा रहा है ताकि वे भिलाई टाउनशिप की जमीनी हकीकत को समझ सकें तथा इसकी बेहतरी के लिए आवश्यक बजट का आबंटन बिना किसी बाधा के हो सके |