बुधवार, 8 नवंबर 2017

महाधरना में शामिल होने दिल्ली रवाना

संयुक्त यूनियन महाधरना में शामिल होने दिल्ली रवाना
दिल्ली में आयोजित संयुक्त यूनियनों का महाधरना में शामिल होने आज भिलाई से सीटू, इंटक, एटक, एक्टू समेत सारी यूनियनों के 267 प्रतिनिधियों का जत्था दिल्ली रवाना हो गया है |  इस धरने का आयोजन संयुक्त रुप से औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने स्वतंत्र राष्ट्रीय मज़दूर फेडरेशन के साथ किया है | इसमें पूरे देश भर से लाखों मजदूर दिल्ली पहुंचेंगे |
मजदूरों के संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन में हुआ था फैसला

अगस्त माह में  सम्मेलन का आह्वान संयुक्त रुप से औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने स्वतंत्र राष्ट्रीय मज़दूर फेडरेशन के साथ किया गया था मजदूरों का यह राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली के तालकटोराइंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ | संयुक्त सम्मेलन में तय किया गया था कि सभी क्षेत्र में उठाई गई अपनी मांगों के संदर्भ में संयुक्त आंदोलन को खड़ा करने और आंदोलनों को तेज करने की दिशा में काम कर राष्ट्रस्तरीय लामबंदी की तैयारी के लिए ब्लॉक जिला केंद्रीय राज्य सरकार की औद्योगिक केंद्रों पर भीषण प्रचार लामबंदी और सम्मेलन संगठित किए जाएंगे | इसी कड़ी में दिल्ली में महाधरना आयोजित किया जा रहा है जो 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक तीन दिनों तक चलेगा |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें