शनिवार, 16 अप्रैल 2016

16 वां सामान्य सम्मेलन :: 16 ,17 अप्रेल 2016

सीटू का 16 वाँ सामान्य सम्मेलन प्रारंभ |
सीटू का 16 वा समान्य सम्मेलन आज कलामंदिर में प्रारंभ हुआ | इस कार्यक्रम के पहले चरण में पारंपरिक तरीके से सीटू अध्यक्ष श्री एस.पी.डे ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव पी.के.दास,सचिव श्री ललित मिश्रा के साथ साथ छत्तीसगढ़ सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष बी.सान्याल और महासचिव अजित लाल सहित उपस्थित साथियों ने शहीद वेदी पर पुष्प समर्पण कर शहीदों को श्रद्धांजली दी |
कार्यक्रम के सञ्चालन के लिए पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल बनाया गया जिसमे सीटू अध्यक्ष एस.पी.डे., तथा उपाध्यक्ष सर्वश्री लखविंदर सिंग, शांतकुमार,देबल चक्रवर्ती तथा सूरत सिंग नार शामिल थे |
सीटू की परम्परा के अनुसार मंच का नाम यूनियन के दिवंगत नेता एस.मधु के नाम पर तथा सभा स्थल का नाम दिवंगत नेता श्री एस.के.तिवारी के नामपर रखा गया है | उपाध्यक्ष श्री शांतकुमार ने दिवंगत साथियों के लिए शोक प्रस्ताव रखा तथा दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी |
खुले सत्र में मौजूद रहे सैकड़ों कर्मी |
खुले सत्र में अन्य यूनियनों के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे जिनमे एक्टू के श्री जयप्रकाश नायर, इस्पात श्रमिक मंच के राजेश अग्रवाल,आर.डी.आई.यू.नेत्री सुश्री उषा परगनिहा, एम.पी.एम.एस.आर.यू.के नेता पिनाकी चक्रवर्ती सहित सैकड़ों संयंत्र कर्मी उपस्थित रहे |
स्टील उद्योग की स्थिति गंभीर – पी.के.दास
स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव पी.के.दास ने अपने सारगर्भित भाषण में केंद्र सरकार की गलत नीतियों और खुले बाजार के चलते इस्पात उद्योग पर आये गंभीर संकट से आगाह किया | साथ ही बढती हुई बेरोजगारी और ठेकेदारी प्रथा के चलते भविष्य में उत्पन्न होने वाले सामाजिक दुश्प्रभावों पर भी प्रकाश डाला | श्री ललित मिश्रा तथा श्री सान्याल ने सभी मजदूरों को संगठनिक एकता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध होने कि आवश्यकता पर जोर देते हुए संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया |
रेड्डी ने प्रस्तुत किया प्रतिवेदन |
द्वितीय सत्र में सीटू महासचिव श्री डी.व्ही.एस.रेड्डी ने अपना महासचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया | इस प्रतिवेदन में सीटू के द्वारा किये गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया | उन्होंने निम्नलिखित कार्यों का विशेष उल्लेख किया
सीटू के प्रयास से ट्रेनीज़ भी अब EFBS स्कीम के दायरे में आ गए हैं
जिसके अनुसार अब सयंत्र में कार्य के दौरान किसी ट्रेनीज के मृत्यु होने अथवा स्थायी अपंग होने पर उस ट्रेनी अथवा उसके नामित को ई.एफ.बी.एस. के तहत ट्रेनी जिस ग्रेड के लिए भर्ती हुआ है उस ग्रेड के पे स्केल का न्यूनतम बेसिक तथा ट्रेनिंग खत्म होने के दिन का डी.ए. दिया जाएगा तथा किसी ट्रेनी के सयंत्र के बाहर  दुर्घटना वश  मृत्यु होने अथवा स्थायी अपंग होने पर उस ट्रेनी अथवा उसके नामित को ई.एफ.बी.एस.के तहत ट्रेनिंग के दौरान दिए जा रहे स्टाईपेंड  अथवा वेतन को दिया जाएगा|
पी.एम ट्राफी गिफ्ट
सीटू के मान्यता में आने के पश्चात  सिर्फ एक बार प्रधान मंत्री ट्राफी मिला है|  मार्च माह से प्रारंभ कर कुल 26913 नियमित कर्मियों 989 ट्रेनीज, और 245 माइंस के डी.पी.आर. कर्मियों, इस वर्ष ट्रेनिग ज्वाइन किये 542 ट्रेनीज एवं  ट्रांसफर होकर आये 28 कर्मियों को मिलकर कुल 28725 लोगों को यह गिफ्ट दिया जा रहा है |
स्वयं के हस्ताक्षर से एच.पी.एल. कम्यूटेशन :-
सीटू ने 4 सितम्बर 2014 को सौंपे गए मांगपत्र में बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के एच.पी.एल. कम्यूटेशन की मांग को प्रमुखता से उठाया था, बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के स्वयं के हस्ताक्षर से एच.पी.एल. कम्यूटेशन पर सहमति बनी तथा प्रबंधन ने परिपत्र क्रमांक – नियमन : 32/2015 दिनांक 30 जून 2015 को जारी कर दिया है | जिसके तहत बी.एस.पी. एवं माइंस, में कार्यरत सभी कर्मियों को इसका लाभ मिल रहा है |
सीटू ने की सी.पी.एफ.ट्रस्ट व्यवस्था में व्यापक सुधार :-
गैर वापसी ऋण(NRL) एवं सामान्य ऋण (Refundable Loan)प्रक्रिया को सरल बनाकर , दलाली की सारी गुंजाईश बंद कर दी है | कर्मचारियो का CPF का आवेदन भविष्य निधि कार्यालय मेँ पहुंचने के 48 घंटे के भीतर RTGS सिस्टम (मासिक वेतन की तरह) के द्वारा कर्मचारी के खाते मेँ पैसा पहुंच जाता है | सीटू के द्वारा कर्मचारियोँ के हित मेँ एक और कदम उठाते हुए ऐसी व्यवस्था लागू की गई है जिसके तहत कर्मचारी अपने बचे हुए ऋण की राशि एक साथ जमा कर पात्रता के अनुसार बढ़ा हुआ लोन प्राप्त कर सकता है | सीटू के सक्षम संचालन के चलते पिछले वित्तीय वर्ष मेँ अपने कर्मचारी साथियो को 0.65 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देने मेँ सफल हो पाए |
संयंत्र में कैंटीन व्यवस्था दुरुस्त :-
हिन्दुस्तान स्टील एम्प्लोयिज यूनियन (सीटू ) के प्रयासों से कैंटीनों में ड्रेस कोड लागू हो चुका है | साथ ही कैंटीन के सुचारू संचालन के दिशा निर्देश और रेट लिस्ट की सूची लगायी जा चुकी है | इसी क्रम में कैंटीनों में बेहतर किस्म के फर्नीचर लगाने का काम जारी है | स्टील तथा अल्युमिनियम के बेहतरीन किस्म के फर्नीचर कई कैंटीनों में लगाए जा चुके हैं तथा शेष कैंटीनों में लगाए जाने की प्रक्रिया जारी है | सीटू के प्रयासों से संयंत्र की कैंटीनों  में लगातार सुविधाओं में बढोत्तरी होती रही है |

सीटू के आगामी लक्ष्य: -
सम्मेलन में चर्चा के बाद प्रस्तावित् सीटू के आगामी लक्ष्य निम्नानुसार हैं :-
15000 सदस्यता लक्ष्य प्राप्त करना .
ठेका श्रमिकों के आन्दोलन में सहयोग करने के लिए साथियों को तैयार करना |
संयुक्त आंदोलन को विकसित करना |
हर जन विरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों का प्रतिरोध करना तथा स्वतंत्र आन्दोलन विकसित करना |
सैद्धांतिक, वैचारिक एवं संगठनिक परिपक्वता को मजबूत करने के लिए निरंतर शिक्षण कार्यक्रम चलाना |
कल के सत्र में कार्यकारिणी सदस्यों और पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें